
कई चीज़ें आपकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो रही हैं चारों ओर कठिनाइयाँ ही दिख रही हैं इन कठिनाइयों को चुनौती मानकर ठन्डे दिमाग से काम लीजिए कई चीज़ें वर्त्तमान में आपके हित में न होने पर भी, भविष्य में सकारात्मक परिणाम दे सकते हैं इस तरह राह की सभी कठिनाइयाँ, इस सफर को रोचक बनायेंगे
Second Decanate May 1st to May 10 अनापेक्षित परिस्थितियाँभाग्य ने एक बार फिर आपको कठिन परिस्थितियों में डाल दिया है लेकिन आप सहजता से काम लेने का प्रयत्न करें ये सोचिये कि यदि जीवन में सबकुछ हमारे योजनानुसार ही होता तो जीवन के कई अप्रत्याशित सुख भी हमें लाभ नहीं होते इसलिए तनाव में न रहें और जीवन के हर एक पल का आनंद लेने का प्रयत्न करें ताकि खुशी का कोई छोटा सा अवसर भी हाथ से छूटने न पाए
Third Decanate May 11 to May 20 परिश्रम से उद्देश्यपूर्तिपरिस्थितियों में बदलाव के कारण, आपको लक्ष्यपूर्ति कठिन लग सकती है निराश न हों धैर्य से काम लेने का प्रयत्न करें, शायद मामला इतना गंभीर नहीं जितना कि आप समझ रहे हैं और सूझ-बूझ से आप इन कठिन परिस्थितियों से पार भी पा सकते हैं कई बार इन कठिन परिस्थितियों के कारण ही हमें अंत में अच्छे परिणाम मिलते हैं